कैसे उत्तीर्ण होगी UPSC की प्रारंभिक परीक्षा: जानेंगे संस्कृति IAS Coaching के CEO श्री शिवेश मिश्रा सर से

UPSC की प्रारंभिक परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए चुनौती बनती जा रही है, जबकि यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण किए बिना अभ्यर्थी आगे के चरणों में शामिल नहीं हो सकते हैं। आज के लेख में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने की रणनीति पर बात की है, जिसकी जानकारी जुटाई है देश की प्रतिष्ठित कोच्चिंग संस्थान संस्कृति IAS Coaching के CEO श्री शिवेश मिश्रा सर से।

IAS Coaching
IAS Coaching

शिवेश सर संस्कृति IAS कोचिंग के CEO बनने के पूर्व दृष्टि IAS कोचिंग के CEO थे। सर ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा के अध्ययन-अध्यापन क्षेत्र में लगभग दो दशक से कार्यरत हैं। सर UPSC, परीक्षा के प्रत्येक चरण की बारीकियों को बखूबी समझते हैं। वर्तमान में संस्कृति IAS कोचिंग से अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। यह संस्था दिल्ली के मुख़र्जीनगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।

सर से प्रश्न था कि विगत वर्षों की प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थी कठिनाई महसूस कर रहे हैं; इसका क्या कारण है?

सर कहते हैं कि बात अगर विगत वर्षों के प्रश्नों की करें तो एक बात स्पष्ट हो जाती है, कि परीक्षा के पैटर्न में बहुत बदलाव हुए हैं। पहले भी ऐसा हुआ है कि आयोग ने अपने पैटर्न में बदलाव किए हैं, जो अभ्यर्थी इस बात को समझ कर तैयारी किए हैं; उनके लिए यह कोई बड़ी बाधा नहीं रही है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए चुनौती बन रही है, जो परम्परागत तरीके से अध्ययन में लगे हुए हैं। हमारी संस्था में परीक्षा के बदलते स्वरुप को समझने के लिए एक अनुभवी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम लगी हुई है, हमारे यहाँ के छात्रों को इसके लाभ भी मिल रहे हैं।

आगे की चर्चा में सर से पूछा कि अभ्यर्थियों को आप क्या टिप्स देना चाहेंगे?

लक्ष्य प्राप्ति की कुछ रणनीतियां होती हैं, जो अभ्यर्थी पूरी योजना के साथ तैयारी में लग जाते हैं सफल हो जाते हैं। रणनीति की कुछ बारीकियां हैं, जिन्हें तैयारी में शामिल कर सकते हैं-

  • विगत वर्षों के प्रश्नों का अवलोकन अवश्य करें
  • NCERT एवं स्टैण्डर्ड बुक्स से एक बार तेजी से दोहरा लें
  • एक से डेढ़ साल तक की समसामयिक घटनाओं का गहन अध्ययन करें
  • विषय को पढ़कर स्वयं से भी प्रश्न बनाने का प्रयास करें
  • मार्गदर्शन के लिए पाठ्यक्रम देखते रहें।
  • टेस्ट सीरीज लगाएं

मुख्य रूप से CSAT के लिए:

  • रीडिंग स्किल में सुधार करें
  • गणित एवं रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें
  • कॉम्प्रिहेंशन, गणित, रीजनिंग तीनों से प्रश्न हल करने की रणनीति बनाएं।

सर द्वारा दिए गए टिप्स को अपनी तैयारी की रणनीति में शामिल करें। जानकारी के लिए बता दूँ प्रारंभिक परीक्षा केन्द्रित संस्कृति IAS कोचिंग में अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं; प्रभावी तैयारी के लिए इस संस्था से आप जुड़ सकते हैं।

NBN Live 24
Author: NBN Live 24

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool